आज ना जाने क्यों किसी एक दोस्त के एक एस ऍम एस (मेसेज) ने मन को झंझोड़ कर रख दिया | वो उस मेसेज के माध्यम से शायद मुझसे कुछ कहना चाहता था या कुछ पूछना चाहता था |
उसने मेरे सामने भारत की वो तस्वीर रखने की कोशिश की जिसे शायद हम देखते हुए भी अनदेखा सा करते हैं |
कुछ बातें जो उसकी मुझे छु गयीं उन्हें यहाँ वर्णित कर रहा हूँ |
भारत जहाँ पिज्जा तो ३० मिनिट में पहुचने की गारेंटी हैं,
पर कोई मरता भी रहे तो भी एम्बुलेंस कब पहुचेगी उसका कोई भरोशा नहीं |
भारत जहाँ कार लोन तो सस्ता है
भारत जहाँ सिम कार्ड तो फ्री में मिल जायेगा ,
मगर चावल ४० रुपये किलो हो गया |
जहाँ दिलों में मिठास तो है, मगर शक्कर के दामों ने मुह की मिठाश छीन ली |
भारत जहाँ दुर्गा को देवी की तरह तो पूजा जाता है ,
मगर घर में जब बेटी पैदा हो जाये तो उसे मार दिया जाता हैं |
भारत जहाँ ओलंपिक में निशानेवाज़ी में पदक जीतने वाले को तो ३ करोड़ दिया जाते हैं,
पर यदि सरहद पर लड़ते हुए कोई सिपाही किसी आतंकवादी की गोली से शहीद हो जाता है तो उसे सिर्फ एक लाख रुपये दिया जाते हैं |
तो हुआ ना अतुल्य भारत |
सच यह बातें मन झंझोड़ कर रख देती है.
ReplyDeleteयह ही तो अतुल्य भारत है|
ReplyDeletebahut sunder tasveer dekhai hai.
ReplyDeleteyahi fark hai bharat aur india main.
बहुत सटीक और विचारणीय बातें हैं दीपक ....अच्छा लगा इस ब्लॉग पर आकर
ReplyDeleteइस नए सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDelete