Total Pageviews

Tuesday, October 5, 2010

इंतज़ार

तेरे इंतज़ार में यूँ तड़पती रही "ज़िन्दगी"
जैसे रफ्ता - रफ्ता मोम सी पिघलती रही  "ज़िन्दगी" |
जब भी हद से गुजरता रहा यादों का मौसम,
छुप-छुप के तन्हा रोटी रही  "ज़िन्दगी" |
दिल जब भी हो उदासी के साये में ,
दर्द का कोई नग्मा गति रही  "ज़िन्दगी" |
कोई तो मिलेगा  "ज़िन्दगी" इन की हसीं राहों में,
न जाने क्यूँ इसी उम्मीद पे आगे बढती रही  "ज़िन्दगी" |
यूँ तो जहान में कई रास्ते हैं राज़ तेरे वास्ते ,
अब देखें किस राह में ले जाती है "ज़िन्दगी" |
अब जब तू ही नहीं कोई रंज ही नहीं,
कोरे कागज़ सी हो जाती है जिंदगी
जब कोई आस ही ना हो दिल में 'राज़'
तब जिंदा लाश सी हो जाती है"ज़िन्दगी" | 

No comments:

Post a Comment